नारियल तेल के ये हैं हैरान कर देने वाले फायदे
Infinite Techz 8 Nov. 2016 13:14
नारियल तेल, हर घर में आसानी से मिल जाता है. आप इसे बालों में रोजाना लगाते भी होंगे. लेकिन इसके कर्इ एेसे फायदे हैं, जो आपको नहीं मालूम होंगे. हम आपको इसके कुछ गुणों के बारे में बताते हैं.
1- इसे लगाने से झुर्रियां बहुत हद तक खत्म होती हैं. इसे लगाने से एक्जिमा, सूजन, जैसे त्वचा की समस्याओं से बहुत हद तक राहत मिलती है.
2- चीनी में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे डेड स्किन और टैनिंग उतरेगी.
3- चेहरे पर कील-मुंहासों के या किसी चोट के निशान हैं, तो नारियल तेल का लगातार इस्तेमाल करें. दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.
4- मेकअप को उतारने में आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे काजल और लाइनर भी बिना फैले साफ हो जाते हैं.
5- कोल्ड और फ्लू से बचे रहने के लिए गर्म चाय या कॉफी में कुछ बूंदें नारियल के तेल की डाल लें.
6- मच्छरों के काटने से त्वचा पर लाल धब्बे और सूजन सी आ जाती है. बुखार की वजह भी यही मच्छर बनते हैं. नारियल तेल स्किन पर लगाने से मच्छरों के अटैक से बचा जा सकता है.
No comments:
Post a Comment